16 को प्रभातफेरी, 17 अप्रेल को निकलेगा श्रीजी का विशाल चल समारोह
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर होगा त्रिदिवसीय आयोजन
उज्जैन। विश्वबन्ध 1008 भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव 17 अप्रेल को मनाया जावेगा। इस अवसर पर जैन समाज द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न होंगे। पूज्य आचार्य श्री 108 कुशाग्रनंदी महाराज (ससंघ) का पावन सानिध्य भी प्राप्त होगा।
महोत्सव समिति के संयोजक शैलेन्द्र जैन, सह संयोजक नितिन दोषी ने बताया कि त्रिदिवसिय आयोजन में मुख्य रूप से 16 अप्रैल को प्रातः 6 बजे नगर के विभिन्न स्थानों फ्रीगंज, नयापुरा, नमकमंडी से निकलने वाली प्रभात फेरियां महावीर कीर्ति स्तम्भ फव्वारचोक पहुचेंगी। जहा झंडावंदन व सम्पूर्ण समाज का स्वल्पहार होगा। इसी दिन दोपहर में नमकमंडी जिनालय में समग्र समाज का महिला सम्मेलन भी संपन्न होगा। 17 अप्रेल को समग्र जैन समाज (श्वेताम्बर, दिगम्बर) का संयुक्त रूप से श्री जी का विशाल चल समारोह निकाला जावेगा तथा सम्पूर्ण समाज का वात्सल्य भोज परम्परानुरूप संपन्न होगा। सांध्य कालीन बेला में कालिदास अकादमी के मुक्ताकाशी मंच से सांस्कृतिक आयोजन के रूप में महासती मेणासुन्दरी नाटक का मंचन होगा। 18 अप्रैल को दरिद्र नारायण भोज होगा। महावीर जयंती महोत्सव के पूर्व संयोजक कैलाश जैन, पवन बोहरा, अनिल गंगवाल के साथ ही सभी जिनालयों व समाज की सभी संस्थाओ, सोशल ग्रूपों, महिला मंडल, युवा संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने समग्र समाज से सभी कार्यक्रमो में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।