top header advertisement
Home - उज्जैन << कल निकलेगी अब्दालपुरा की गैर, समाजसेवियों का होगा सम्मान

कल निकलेगी अब्दालपुरा की गैर, समाजसेवियों का होगा सम्मान


 
उज्जैन। परंपरागत रूप से पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व के अद्भुत आयोजन की श्रंखला में वर्षों से भगवान  कोटीलिंगेश्वर महादेव के विशाल ध्वज चल समारोह का आयोजन रामनवमी के अवसर पर किया जा रहा है उसी श्रृंखला में इस वर्ष भी भगवान कोटिलिंगेश्वर महादेव का ध्वज चल समारोह अब्दालपुरा की गैर का आयोजन 14 अप्रैल रविवार को होगा। दोपहर 3 बजे सुंदरकांड का आयोजन होगा एवं 6 बजे समाजसेवियों के अभिनंदन के साथ ही ध्वज पूजन कर गैर प्रारंभ की जाएगी। 
आयोजन समिति के अध्यक्ष उपेंद्र नारायण आचार्य, संयोजक नंदलाल यादव, सचिव जगदीश पांचाल ने बताया कि ध्वज चल समारोह के पूर्व धर्म रक्षार्थ किए जा रहे कार्यों को करने वाले समाजसेवियों का अभिनंदन किया जावेगा। उसके उपरांत ध्वजपूजन कर गैर प्रारंभ होगी। आयोजन समिति के राजेश दिसावल, अजय मेहता, निलेश बिलोदिया, मनीष खंडेलवाल, पं. शुभम उपाध्याय, प्रांजल भट्ट सहित अनेक कार्यकर्ताओं की अगुवाई में गैर में निकलने वाले सीन की तैयारियां की जा रही हैं। गैर कोटी लिंगेश्वर महादेव अब्दालपुरा चैराहा से प्रारंभ होकर गणेश चैराहा, निकास चैराहा, कंठाल चैराहा, गोपाल मंदिर होकर पुनः अब्दाल पुरा पहुंचेगी।

Leave a reply