top header advertisement
Home - उज्जैन << 26वा भव्य सिंधु मेला कल रविवार को

26वा भव्य सिंधु मेला कल रविवार को


 
उज्जैन। सिंधु जागृत समाज एवं सिंधु यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में भव्य 26वें सिंधु मेले का आयोजन कल दशहरा मैदान पर किया जाएगा। जिसमें विश्व प्रसिद्ध सिंधी हास्य कलाकार, गायक व गायिका की प्रस्तुति होगी।
समाज के प्रचार सचिव दीपक राजवानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य संयोजक महेश परयानी, अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी आत्मदास महाराज होंगे। परमानंद प्यासी बड़ौदा गुजरात वालों की विशेष प्रस्तुति के साथ इस आयोजन में चार चांद लगाने के लिए गुजरात की सोनिया निहलानी भी आ रही है प्यासी देश विदेश में 1450 से ज्यादा सफल कार्यक्रम दे चुके हैं। साथ ही सोनिया निहलानी ने क्लासिकल म्यूजिक मास्टर डिग्री व डिप्लोमा एक्टिंग में कर चुकी है। आपने भी देश से ज्यादा विदेशों में कार्यक्रम दिए हैं। गोपाल बलवानी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आकर्षण भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी एवं आसमान को रंगीन सितारों से चमकाएगी। 
भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा द्वारा 8 अप्रैल को ब्यूटी कॉन्पिटिशन की विजेताओं सहित 200 से ज्यादा पुरस्कार शाम 6 बजे दशहरे मैदान पर ही प्रदान कर उनका सम्मान किया जाएगा। सिंधु मेले में ही कुकिंग कंपटीशन एवं बच्चों की ग्रीटिंग प्रतियोगिता व गायन प्रतियोगिता के 350 से ज्यादा पुरस्कार व सम्मान पत्र 6.30 बजे मंच के माध्यम से ही दिए जाएंगे। सिंधु जागृत समाज के संरक्षक शिवा कोटवानी एवं भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा की पुष्पा कोटवानी एवं समाजसेवी डॉ. पुरुषोत्तम जेठवानी के नेतृत्व में यह पुरस्कार दिए जाएंगे। 7 बजे भगवान झूलेलाल की ज्योति प्रज्वलित कर भव्य मेले का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें सिंधी गायकों के द्वारा शहर के समस्त कार्यक्रम में आए सदस्यों को सिंधी भाषा में गीत एवं भजनों के माध्यम से उन्हें सिंधु मेले की बधाई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा दी जाएगी।
सिंधु मेले में को भव्य स्वरूप के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है जिसमें रमेश मोटरिया, रमेश गजरानी, अशोक राजवानी, दीपक ज्ञानचंदानी, महेश गंगवानी, प्रताप रोहरा, तीरथदास रामलानी, रमेश राजपाल, रमेश समदानी, विजय भागचंदानी, तुलसीदास राजवानी, किशन भाटिया, राजकुमार परसवानी, दयाराम कुकरेजा, विनोद मूलचंदानी, घनश्याम दासवानी, जवाहर सनमुखानी, जवाहर कोटवानी, सुनील खत्री, जीतू सेठिया, तुलसी राजवानी, होतचंद सेठिया, लालचंद आहूजा, मोना चावला, डॉ. मीना वाधवानी, नीलम मखीजानी, स्वाति गजरानी आदि ने इस भव्य सिंधु मेले को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a reply