सुख, शांति, सफलता और स्वास्थ्य के लिए बच्चों को कराया योग
प्रशांतिधाम में आयोजित 10 दिवसीय योग शिविर का समापन-खेल-खेल में बच्चों को सिखाया योग
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला में संचालित होने वाले पीजी डिप्लोमा इन योग एजुकेशन के छात्र-छात्राओं द्वारा इंदौर रोड़ स्थित प्रशांतिधाम में साई फाउंडेशन के साई सनातन इंटरनेशनल स्कूल दस दिवसीय योग शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। शिविर में सभी बच्चों को छात्र जीवन के आरंभ से योग को अपने जीवन में अपनाकर सुख, शांती, सफलता और स्वास्थ्य को पाने के लिए योगासन, प्राणायाम और ध्यान सिखाया गया। इस दस दिवसीय योग शिविर में योग जैसे गंभीर विषय को खेल-खेल में रूचिकर बनाकर सिखाया गया।
ममता जैन के अनुसार इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवि के विभागाध्यक्ष एसके मिश्रा ने योग के छात्र जीवन में महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। वहीं कार्यक्रम समन्वयक समिति बिंदूसिंह पंवार, योगाचार्य विक्रम विश्वविद्यालय ने बच्चों को ध्यान के बारे में बताते हुए ओम के सही उच्चारण का सही तरीका बताया। योग प्रशिक्षण के साथ ही बच्चों में पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण के लिए पौधारोपण, पाॅलीथीन निषेध एवं गर्मियों में पक्षियों के लिए जल सकोरे रखने की शपथ दिलाई। बच्चों ने योग आसन की प्रस्तुतियां दी। स्कूल प्राचार्य प्रीति जादौन ने प्रशिक्षण देने वाले छात्र-छात्राओें को प्रशस्ती पत्र दिये। प्रतिदिन डेढ़ घंटे के योग शिविर के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने दिल्ली से पधारे साई फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी के.पी. डोंगरा ने योग शिक्षा को अपने संस्थान से संचालित होने वाले विद्यालय के पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने का वचन दिया। साई फाउंडेशन के ट्रस्टी सेंडे एवं संकुल सेक्रेटरी शिवा नायर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। दस दिनों तक प्रशिक्षण देने वाले विद्यार्थी जितेन्द्र गेहलोत, ममता जैन, ज्योति पोरवाल, नम्रता पांडे, जया केकरे, दिव्या उथरा, राखी प्रजापति, टीना भारती, अमिता सिरोलिया, एनी जैन, महिमा चेतवानी, डाॅ. परिधि जैन, वर्षा शर्मा, सुमित जोशी थे। संचालन सुमित जोशी ने किया एवं आभार ममता जैन ने व्यक्त किया।