top header advertisement
Home - उज्जैन << चिकित्सा किट्स तैयार करवाकर एफएसटी, एसएसटी आदि को दें

चिकित्सा किट्स तैयार करवाकर एफएसटी, एसएसटी आदि को दें



कलेक्टर ने निर्वाचन नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश 
उज्जैन | निर्वाचन आयोग द्वारा हर मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के साथ ही निर्वाचन कार्य में लगे समूचे अमले का भी पूरा ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने आज शुक्रवार को निर्वाचन के लिए नियुक्त समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार जिले के लिए लगभग 2 हजार चिकित्सा किट्स तैयार करवाकर जिला निर्वाचन कार्यालय को दें, जिससे उन्हें समस्त एफएसटी, एसएसटी तथा अन्य निर्वाचन की ड्यूटी में लगे दलों को दिए जाने के साथ ही समस्त मतदान केन्द्रों पर चिकित्सा किट्स भिजवाए जा सकें। इसी के साथ प्रत्येक मतदान केन्द्र पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में यथासंभव उसी क्षेत्र की एएनएम, एमपीडब्ल्यू, उषा कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि को लगाया जाए।
    बैठक का संचालन निर्वाचन के प्रमुख नोडल अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता द्वारा किया गया। बैठक में एडीएम श्री आरपी तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री नीलेश पारिख सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्वाचन सम्बन्धी प्रत्येक कार्य की समीक्षा नोडल अधिकारीवार की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं
    बैठक में बताया गया कि इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने की अन्तिम तिथि 19 अप्रैल है, अत: हर वयस्क अपना नाम सूची में जुड़वाए। इसके साथ ही सभी अधिकारी-कर्मचारी जो स्थानान्तरित होकर आए हैं, वे उज्जैन की मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं। इस सम्बन्ध में अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने निर्देश दिए कि इस बात का रेण्डम चैक भी करवाया जाए कि किसी विशिष्ट व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से बाहर तो नहीं है।
मतदान के लिए बल्क एसएमएस करवाएं
    कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने निर्देश दिए कि मतदाताओं को मतदान दिवस 19 मई को मतदान देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से बल्क एसएमएस भी करवाए जाएं। इसके अलावा मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदान की तिथि को बार-बार हाइलाइट किया जाए। निर्वाचन आयोग द्वारा बनवाए गए ‘मत प्रतिशत एप’ को भी डाऊनलोड करके चैक कर लिया जाए।
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 2 अतिरिक्त कर्मचारी
    कलेक्टर ने बताया कि इस बार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 2 अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए जा रहे हैं। इनमें से एक पानी लाने का कार्य करेगा तथा दूसरा निरन्तर साफ-सफाई का कार्य करेगा। इसके अलावा एक स्वास्थ्यकर्मी भी वहां तैनात रहेगा। वॉलेंटियर्स के माध्यम से भी मतदान केन्द्र पर दिव्यांग, वृद्ध, महिलाओं आदि को सहायता प्रदान की जाएगी।
जहां नेटवर्क पुअर हो, सीसीटीवी लगाएं
    कलेक्टर ने बताया कि इस बार लगभग 162 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग होगी तथा 204 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे, यद्यपि इनका अन्तिम निर्धारण प्रेक्षकगणों के द्वारा मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के उपरान्त किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर पुअर इंटरनेट नेटवर्क हो, वहां वेब कास्टिंग के स्थान पर सीसीटीवी लगाया जाना बेहतर होगा।
दिव्यांग मतदान केन्द्र
    कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आयोग के निर्देश अनुसार जिले के मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिये रैम्प आदि की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के साथ ही कुछ दिव्यांग मतदान केन्द्र भी बनाए जाएं। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मचारी यथासंभव दिव्यांग ही होंगे। इन्हें ऐसे स्थानों पर बनाया जाएगा, जहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक हो।
 

Leave a reply