श्री दिलीप कैथवास उज्जैन उत्तर के सेक्टर क्रमांक-1 के सेक्टर आफिसर नियुक्त "लोकसभा निर्वाचन-2019"
उज्जैन | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत निष्पक्ष एवं निर्विघ्न मतदान प्रक्रिया सम्पादित करने के लिये पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया है। संशोधित आदेश के अनुसार सहायक महाप्रबंधक मप्र वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन श्री दिलीप कैथवास को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर के सेक्टर क्रमांक-1 का सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व में उक्त सेक्टर के सेक्टर आफिसर सहायक महाप्रबंधक लेखा मप्र वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन श्री दिलीपसिंह राजपूत थे।