ज्योतिबा फुले की 192 जयंती पर किया माल्यार्पण
उज्जैन। समाज सुधारक सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की 192 जयंती पर इंदिरा नगर स्थित उनकी प्रतिमा पर माली समाज के तत्वावधान में माल्यार्पण कर उनके कार्यों को बताया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतिथि के रूप में गोपाल सुरेन्द्र सांखला, गजानंद रामी, दुर्गेश वर्मा, गजेंद्र मारोठिया, पूर्व पार्षद गीता रामी, सुरेश, धनीराम रायकवार, दुर्गेश वर्मा, गोपाल बाबरवाल, लीलाधर आरतियां, राहुल भाटी, किशोर भाटी, दुर्गा चावड़ा, गोदावरी बारोट, मंजू सोनगरा आदि मौजूद रहे।