दिगंबर जैन महिला परिषद अवंती का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
उज्जैन। अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद अवंती का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप में मनोरमा गार्डन में संपन्न हुआ। जिसमें भावना बड़जात्या को अध्यक्ष, ममता कासलीवाल को सचिव एवं अनामिका गंगवाल को कोषाध्यक्ष के साथ संपूर्ण कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण अधिकारी केंद्रीय कार्याध्यक्ष निर्मला गदिया ने शपथग्रहण करायी गयी।
समारोह की विशिष्ट अतिथि अमिता जैन व शशि जैन केंद्रीय मंत्री थी। कार्यक्रम की शुरुआत में ध्वजारोहण स्नेहलता सोगानी ने किया। दीप प्रज्वलन चंदाबाई गंगवाल, कलश विराजमान सारिका जैन ने एवं जिनवाणी विराजमान माला जैन ने की। मंगलाचरण की मनमोहक प्रस्तुति सुहानी विनायका बड़नगर ने दी। स्वागत गीत की प्रस्तुति नीलू बागड़िया, मयूरी पाटनी, अमिता पाटनी एवं पायल गोधा ने दी। इस अवसर पर बंपर हाउजी का आयोजन किया गया जिसकी संयोजक व प्रायोजक कविता कासलीवाल थी। शपथ ग्रहण समारोह के संयोजक नीलम पांड्या, अनीता झांझरी, स्नेहलता विनायका, मीना जैन, सिम्मी जैन, संगीता सोगानी, स्नेहलता सोगानी एवं पुष्पा बज थी। संचालन नीता धवल, कविता मंगलम एवं टीना पांड्या ने किया। सभी का स्वागत प्रतिभा कासलीवाल, मंजू पाटनी व संतोष बड़जात्या ने किया। इस अवसर पर उषा कासलीवाल, मेघा जैन एवं अर्चना कासलीवाल का सम्मान भी किया गया। शपथ ग्रहण समारोह मे उज्जैन दिगम्बर जैन समाज के सभी मंदिरों के अध्यक्ष, सचिव, सभी सोशल ग्रुपों के अध्यक्ष सचिव तथा महिला मंडलों की अध्यक्ष सचिव तथा समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। आभार ग्रुप सचिव ममता कासलीवाल ने माना।