top header advertisement
Home - उज्जैन << धर्मे पर आरोप, घर पर पथराव और गोली चलने की घटना झूठी

धर्मे पर आरोप, घर पर पथराव और गोली चलने की घटना झूठी


 

जीवाजीगंज थाना प्रभारी के नाम की शिकायत में कहा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जावे

उज्जैन। खजूरवाली मस्जिद क्षेत्र निवासी जेनुलआबेदीन पिता मोहम्मद हुसैन ने अनिल धर्मे के घर पर पथराव और गोली चलने की घटना को झूठी बताते हुए कहा कि पुलिस को भ्रमित करने के लिए ऐसी बातें धर्मे द्वारा फैलाई जाती हैं। धर्मे पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए जीवाजीगंज पुलिस को दिये शिकायती आवेदन में मांग की कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जावे एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये।

जेनुलआबेदीन ने जीवाजीगंज पुलिस को की गई शिकायत में कहा कि बुधवार रात 12 बजे वहीं खजूर वाली मस्जिद के समीप स्थित उसके मकान नंबर 210/1 पर परिवार के साथ बैठा हुआ था उसी समय 25-30 युवक 2 पहिया वाहनों से आए एवं गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की जानकारी देते हुए परिवार के साथ पहुंचे जेनुलआबेदीन ने जीवाजीगंज थाने में धर्मे पर संदेह जताते हुए शिकायत की। जेनुलआबेदीन ने आरोप लगाया कि अनिल धर्मे आये दिन झूठी शिकायत करता रहता है। यदि शिकायत झूठी निकलती है तो पुलिस को गलत जानकारी देने के एवज में अनिल धर्मे पर कार्यवाही की जावे। जेनुलआबेदीन ने कहा कि थाना जीवाजीगंज में ही पिछले साल मोहर्रम एवं गणेश उत्सव में जीवाजीगंज थाने में अनिल धर्मे की शिकायत की गई थी, इस बार चुनाव में भी धर्मे पर नजर रखी जाने की मांग की गई। 

Leave a reply