निर्वाचन में लेखा सम्बन्धी कार्य हेतु श्री कमलेश मीणा की ड्यूटी लगाई गई
उज्जैन | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत निर्वाचन में लेखा सम्बन्धी समस्त कार्यों के सम्पादन, बजट आंकलन, मांगपत्र तैयार कर आयोग को समय-सीमा में प्रेषित करने, लेखा से सम्बन्धित अभिलेखों का संधारण, ऑडिट कंडिकाओं का निराकरण आदि कार्यों के लिये सीनियर ऑडिटर लोकल फण्ड ऑडिट श्री कमलेश मीणा की ड्यूटी लगाई है। ज्ञात हो कि पूर्व में उक्त कार्य हेतु श्री शशांक चांदोरीकर उप कोषालय अधिकारी तराना को सौंपा गया था। वर्तमान में श्री चांदोरीकर मतदान उपरान्त ईवीएम सुरक्षित रखने एवं मतगणना हेतु स्ट्रांगरूम प्रभारी के अनुसार कार्य करते रहेंगे।