कलेक्टर ने उज्जैन शहर के लिये नर्मदा-शिप्रा परियोजना से पानी छोड़े जाने के निर्देश दिये
उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने आगामी पंचक्रोशी यात्रा में श्रद्धालुओं को स्नान के लिये स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिप्रा नदी में नर्मदा-शिप्रा से पानी छोड़ने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर ने मुख्य अभियंता नीचली नर्मदा परियोजनाएं नर्मदा भवन इन्दौर, अधीक्षण यंत्री नर्मदा विकास मण्डल खेड़ीघाट उज्जैन और कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उज्जैन को कहा है कि आगामी 25 अप्रैल से शिप्रा बैराज देवास से पानी छोड़ना होगा। पानी छोड़े जाने के पूर्व शिप्रा बैराज में जलस्तर आवश्यक अधिकतम होना अनिवार्य है। अत: अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि शिप्रा बैराज में 25 अप्रैल 2019 के पूर्व पर्याप्त जलस्तर उपलब्ध रहे तथा 25 अप्रैल से पानी छोड़े जाने पर उज्जैन स्थित विभिन्न घाटों में पर्याप्त शुद्ध जल यथासमय पहुंच सके।
उल्लेखनीय है कि आगामी 29 अप्रैल से 3 मई के मध्य पंचक्रोशी यात्रा आयोजित की जायेगी। इसमें विभिन्न घाटों पर स्नान के लिये हजारों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है।