युवाओं ने बजाया बैंड, चराए ढोर, कमलनाथ सरकार द्वारा युवाओं के साथ धोखे के विरोध में भाजयुमो ने निकाला विरोध मार्च
उज्जैन। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा युवाओं के साथ किये गये धोखे और छलावे के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बैंड बजा कर और जानवर चरा कर विरोध मार्च निकाला।
मोर्चा के नगर अध्यक्ष अमय आप्टे ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ झूठ और छलावा किया है और कहा है कि युवा बैंड बजाए और ढोर चराएं और उसका प्रशिक्षण कांग्रेस की वर्तमान की कमलनाथ सरकार दे रही है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बात का पुरजोर विरोध मध्य प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा कर रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मध्यप्रदेश के 56 संगठनात्मक जिलों में इसका विरोध मार्च निकाला गया। इसी कड़ी में उज्जैन में महाकाल मंदिर चौराहे से विरोध मार्च निकाला जिसमें युवा बैंड बाजे बजाते हुए निकले। विरोध मार्च में अमय आप्टे, योगेश सांगते, अमय शर्मा, दिग्विजय चौहान, निखिल भारद्वाज, गौरव पटवा, मनीष आंजना, प्रिंस दीक्षित, आयुष बना, सतीश सिंघल, कपिल पाल, जितेन्द्र राव, रवि बाथम, विशाल राजावत सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।