समाज सेवी फरीद बाबा मक्का मदीना की पवित्र यात्रा के लिए रवाना
उज्जैन। सर सैयद अमहद वेलफेयर सोसायटी के मार्गदर्शक एवं समाज सेवी फरीद बाबा बुधवार को उमराह के लिए सपत्नीक सऊदी अरब के लिए रवाना हुए।
सचिव पंकज जयसवाल एवं उप संयोजक हाजी फजल ने बताया कि आप एक महीने तक ईश्वर की इबादत करेंगे एवं मुल्क में अमन शांति के लिए ख़ाना-ए-काबा में दुआ करेंगे। इस मौके पर सह सचिव अमीरूलहसन, मुन्ना भाई, कुर्बान खान, हनीफ खान, मो. रफीक फोटोग्राफर ने आपकी सफल यात्रा की ईश्वर से कामना करते हुए पुष्पमाला से स्वागत किया गया। उपरोक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष मो. इकबाल उसमानी ने दी।