सेंसेक्स 32 अंक ऊपर, निफ्टी 11600 के आसपास
ग्लोबल संकेत आज अच्छे नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी में मजबूती देखने को मिल रही है। उधर कल के कारोबार में डाओ 6 अंकों की मामूली बढ़त पर हुआ बंद हुआ था। फेडरल रिजर्व ने मार्च बैठक के मिनट्स जारी कर दिए हैं। फेड नें कहा है कि इस साल दरों में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। इकोनॉमी में सुधार आने पर दरों में बढ़ोतरी की संभावना है। यूएस मार्केट से संकेत की बात करें तो कल के कारोबार में डाओ सपाट बंद हुआ। बोइंग की गिरावट से बाजार पर दबाव देखने को मिला। कल एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.4 फीसदी और नैस्डैक 0.7 फीसदी चढ़कर बंद हुए। उधर क्रूड फिर उबाल देखने को मिल रहा है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज हल्की तेजी दिख रही है। आज मिड कैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है। जबकि स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 14999.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में जोरदार बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंक शेयरों की पिटाई के चलते बैंक निफ्टी में सुस्ती दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.12 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक शेयरों में कमजोरी के चलते बैंक निफ्टी 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 29772.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।
आज के कारोबार में मेटल, फार्मा और बैंकिग शेयर दबाव बना रहे हैं। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.33 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.33 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। आईटी शेयरों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है।
हालांकि आज के कारोबार में रियल्टी, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.02 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.20 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.37 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 32 अंक यानि 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 38620 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8 अंक यानि 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 11600 के आसपास कारोबार कर रहा है।