मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें
कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत नागदा स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना किया
उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे, इसके लिये मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित कर मतदाताओं में मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में उज्जैन जिले के नागदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-2 पर सुसज्जित मतदाता जागरूकता सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के लेखन से सुसज्जित कामाख्या एक्सप्रेस को कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने हरी झंडी देकर रतलाम की ओर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख, नागदा एसडीएम श्री आरपी वर्मा, स्वीप के नोडल अधिकारी श्री एमए सिद्धिकी सहित पत्रकार, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
नागदा स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-2 पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन की जानकारी भी आम यात्रियों को दी। कलेक्टर ने जागरूकता अभियान से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन (जिसे निर्वाचन एक्सप्रेस नाम दिया गया है) के नागदा पहुंचने पर कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने हरी झंडी देकर आगे रवाना किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान से सम्बन्धित नारे, फ्लेक्स से यात्रियों को मतदान करने सम्बन्धी जानकारी दी गई। कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन गुवाहाटी, कामाख्या, न्यू जलपाईगुड़ी, किसनगंज, कटियार, पटना, बक्सर, मुगलसराय वाराणसी, अकबरपुर, फैजाबाद, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा से नागदा जंक्शन 10 अप्रैल को पूर्वाह्न 11.30 बजे के लगभग पहुंची। नागदा से रतलाम, वड़ोदरा, नडियाड़, अहमदाबाद, सुरेन्द्र नगर, राजकोट, जाम नगर, द्वारका से ओखा तक जायेगी। इन रेलवे स्टेशनों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन से सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी देकर एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की ओर रवाना कर मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक कर उन्हें मतदान करने की अपील की जायेगी।