कलेक्टर श्री मिश्र ने उन्हेल उप तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने नागदा भ्रमण के पश्चात उज्जैन लौटते समय उन्हेल उप तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रीडर श्री रतनलाल मालवीय से लम्बित प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान न्यायालय में लम्बित प्रकरण एवं पटवारी रिपोर्ट समय पर न्यायालय में प्रस्तुत नहीं करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए तहसीलदार श्री राजाराम करजरे को मोबाइल पर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि पटवारी रिपोर्ट 7 दिन में मंगवाई जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि न्यायालय में लम्बित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। अगले दौरे तक निरीक्षण के दौरान लम्बित पाये गये प्रकरणों का निराकरण हो जाये।