कलेक्टर एवं एसपी ने तराना तहसील के ग्राम बगवाड़ा में निरीक्षण किया
उज्जैन | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने तराना तहसील के ग्राम बगवाड़ा में गत दिवस वल्नरेबल वोटिंग सेन्टर्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों एवं ग्रामीणों से चर्चा के दौरान मतदाताओं की संख्या, क्षेत्र की समस्या आदि के बारे में चर्चा की।