top header advertisement
Home - उज्जैन << एसएसटी एवं एफएसटी को सक्रिय करें

एसएसटी एवं एफएसटी को सक्रिय करें



संभागायुक्त एवम आई जी ने लोकसभा निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की 
उज्जैन | संभागायुक्त श्री अजीत कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से आज उज्जैन संभाग के आगर जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
    संभागायुक्त श्री अजीतकुमार ने कहा है कि निर्वाचन कार्य में चेकिंग के लिए लगाई गई स्टेटिक टीम एवं फ्लाइंग स्क्वाड टीम  को अधिक सक्रियता से कार्य करने की हिदायत दी जाए। उन्होंने निर्वाचन के दौरान विभिन्न वाहनों से नगदी एवं अन्य प्रतिबंधात्मक वस्तुओं के परिवहन पर कड़ी नजर रखने को कहा है। पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने गर्मी के मौसम को देखते हुए निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने एवं मेडिकल टीम को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न मतदान दलों को पर्याप्त मात्रा में ओ.आर.एस. एवं दवाइयों के पैकेट उपलब्ध कराने को कहा है। संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने निर्वाचन के दौरान पुलिस तथा प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रतिबंधात्मक कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
   बैठक में पुलिस उप महा निरीक्षक श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री  मनोज श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एनएस राजावत, एसडीएम  श्री महेंद्र सिंह  कवचे, श्री मनीष जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्याणी पांडे, श्री  अंकुर रवि गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
   बैठक में निर्वाचन कार्यों की तैयारी के संबंध में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल 612 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी 612 मतदान केंद्रों पर मिनिमम एश्योर्ड फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई है। जिसमें रैंप, पीने का पानी, फर्नीचर, लाइट, शेड एवं पुरुष तथा महिला के लिए पृथक-पृथक टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन उपलब्ध है। इसमें 705 बैलट यूनिट, 705 कंट्रोल यूनिट  तथा 757 वीवीपैट मशीन शामिल है। राजगढ़ लोकसभा सीट के लिए 28 अप्रैल को  तथा  देवास शाजापुर सीट के लिए 4 मई को सेकंड  रेंडमाइजेशन किया जाएगा ।
   कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 3060 कर्मचारी की आवश्यकता है। इसमें आगर जिले  में  2274  कर्मचारी उपलब्ध है। अन्य जिलों से 850 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 97 माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह जिले में 10 फ्लाइंग स्क्वाड तथा 8  स्टैटिक सर्विलेंस टीम बनाई गई है। निर्वाचन कार्य के लिए जिले को  कुल 364 वाहन लगेंगे, जबकि जिले में वाहनों की उपलब्धता 638 है। निर्वाचन कार्य के लिए जिले में कुल 50 बस, 29 मिनी बस  (चालीस सीटर) तथा 42 मिनी बस (बत्तीस सीटर), 228  जीप और 15 ट्रक की आवष्यकता है।
   कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप में की जा रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि जिले में 612 चुनाव पाठशाला लगाई गई है। इतने ही  वोटर फैसिलिटेशन सेंटर से बनाए गए हैं। 18 केंपस एंबेसेडर नियुक्त किए गए हैं तथा जिले में 230 स्थानों पर शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया है। इसीतरह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन भी 620 स्थानों पर हुआ है।
2324 शस्त्र जमा
   बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में प्रतिबंधात्मक आदेशों के पालन के तारतम्य में कुल 2324 शस्त्र जमा करवाए गए हैं। इसी तरह अवैध शराब के 265  प्रकरण बनाए गए हैं। 1760 लीटर देशी एवं 4500 लीटर विदेशी मदिरा जिसकी कीमत 27 लाख 27 हजार 950 रुपए है, को जप्त किया गया है। इसी तरह धारा 107, 116 के तहत 622 प्रकरणों में 588  मुल्जिमो  पर कार्रवाई की गई है। धारा 110 में 385 प्रकरणों में 350 व्यक्तियों पर अंतिम बांड ओवर की कार्रवाई की गई है। 151 के तहत 269 प्रकरण में 301 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है ।जिले में अब तक 284 गिरफ्तार वारंटियो  की तामिली हुई है।  इसी तरह स्थाई वारंटी में 81 वारंट तामील कराए गए है ।

Leave a reply