top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकसभा चुनाव को लेकर किसान कांग्रेस की बैठक 12 अप्रैल को

लोकसभा चुनाव को लेकर किसान कांग्रेस की बैठक 12 अप्रैल को


 
उज्जैन। उज्जैन-आलोट लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा होने के साथ ही कांग्रेस द्वारा युध्दस्तर पर चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी तारतम्य में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहफुज अली के संयोजन में 12 अप्रैल को जिला कांग्रेस कार्यालय क्षीरसागर पर किसान कांग्रेस की बैठक का आयोजन होगा। 
जीवन मालवीय के अनुसार बैठक में विशेष रूप से लोकसभा प्रत्याशी बाबूलाल मालवीय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल, विधायकगण, पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल होंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के साथ ही कांग्रेस द्वारा किसानों के हित में लागू की जाने वाली योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं किसान भाईयों को दिये गये कर्जा माफी के फायदे के साथ संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में प्रचार की रणनीति तैयार की जाएगी। 

Leave a reply