top header advertisement
Home - उज्जैन << बॉक्सिंग ग्रीष्मकालीन शिविर 15 अप्रैल से

बॉक्सिंग ग्रीष्मकालीन शिविर 15 अप्रैल से



उज्जैन। जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन, विक्रम विश्वविद्यालय और व्रज स्पोर्ट्स के सँयुक्त तत्वाधान में 15 अप्रैल से विक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित ओल्ड जिम्नेशियम हॉल में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ग्रीष्मकालीन शिविर प्रारंभ किया जाने वाला है। 
उज्जैन जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन यादव एवं विक्रम विश्वविद्यालय के खेल निदेशक निश्चल यादव ने बताया कि शिविर में बॉक्सिंग खेल को सीखने के इच्छुक बच्चों को बॉक्सिंग की बेसिक ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। शिविर में प्रशिक्षण के समस्त उपकरण संस्था द्वारा ही उपलब्ध कराए जावेंगे। शिविर उपरांत टूर्नामेंट भी आयोजित किया जावेगा, जिसमें उज्जैन जिले की सबजूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की टीम का चयन भी किया जावेगा, जो राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं संस्था में आकर या 8120149118, 8120194111 पर सम्पर्क कर सकते है। उक्त जानकारी उज्जैन जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव यशवंत अग्निहोत्री ने दी।

Leave a reply