top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकसभा निर्वाचन कार्य हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिये शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश

लोकसभा निर्वाचन कार्य हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिये शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश


 

उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन के लिये उज्जैन जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों हेतु सामग्री वितरण, प्राप्ति एवं मतगणना का कार्य शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 18 मई से 23 मई तक सम्पन्न होना है। सेक्टर अधिकारियों, मतदान दल अधिकारियों एवं गणना अधिकारियों आदि की बैठक व्यवस्था के लिये फर्नीचर की आवश्यकता होगी। इस सम्बन्ध में अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन श्री ऋषव गुप्ता ने शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिये हैं। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये हैं कि फर्नीचर 15 मई से 25 मई तक के लिये निर्वाचन कार्य हेतु उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
    अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन के नोडल अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने फर्नीचर की व्यवस्था के लिये आयुक्त नगर पालिक निगम को नोडल अधिकारी नियुक्त कर सहयोग के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यों से निर्धारित संख्या में फर्नीचर प्राप्त कर 16 मई तक इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचाकर यथास्थान लगवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। लोकसभा निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने के उपरान्त 25 मई को सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त फर्नीचर व्यवस्थित एवं सुरक्षित पहुंचाये जाने का दायित्व आयुक्त नगर पालिक निगम उज्जैन का होगा। उपरोक्त व्यवस्था में आयुक्त नगर पालिक निगम को आवश्यक सहयोग जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे।
    अशासकीय विद्यालयों से 2630 फर्नीचर एवं शासकीय विद्यालयों से 1820 फर्नीचर उपलब्ध कराया जाना है। जिन अशासकीय विद्यालयों से फर्नीचर प्राप्त करना है, उनमें स्टेनफोर्ड, तक्षशिला जूनीयर कॉलेज, ऑक्सफोर्ड जुनीयर कॉलेज, कालिदास मांटेसरी माधव नगर, मॉडल स्कूल, उज्जैन पब्लिक स्कूल, ज्ञान सागर अकेडमी, भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल महानन्दा, आलोक उमावि, द डिवाइन पब्लिक स्कूल, विद्या भवन, कालिदास मांटेसरी ऋषि नगर, सरस्वती शिशु मन्दिर ऋषि नगर, क्रिस्ट ज्योति स्कूल, बोसोन इंटरनेशनल स्कूल है। जिन शासकीय विद्यालयों से फर्नीचर प्राप्त करना है, उनमें पॉलीटेक्निक कॉलेज, ज्ञानोदय लालपुर, उमावि महाराजवाड़ा-1, 2, 3, उमावि दौलतगंज, उमावि माधवगंज, उमावि जीवाजीगंज, कन्या उमावि सराफा, उत्कृष्ट उमावि माधव नगर, कन्या उमावि दशहरा मैदान, उमावि जालसेवा निकेतन, कन्या उमावित नूतन इंदिरा नगर, कन्या उमावि विजयाराजे एवं सेन्ट्रल स्कूल है।

Leave a reply