ईवीएम परिवहन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा
जिला स्तर पर होगी मॉनीटरिंग, वीसी में श्री यादव ने निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की
उज्जैन | अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र श्री संदीप यादव ने भोपाल से वीसी लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोकसभा निर्वाचन में लगने वाली ईवीएम के परिवहन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाये। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर इनकी मॉनीटरिंग की जाये। श्री यादव ने लोकसभा निर्वाचन में जिलों में की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर प्रदेश के समस्त जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय-सीमा में तैयारियां पूर्ण की जाये। वीसी में जानकारी दी कि वोटर फेसिलेशन पोस्टर, 6-स्टेट ईवीएम पोस्टर एवं वोटर गाइड शीघ्र भोपाल स्तर से प्रकाशित करवाकर जिलों को उपलब्ध कराई जायेगी।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव ने वीसी में नाम निर्देशन प्रक्रिया की तैयारी, प्राप्त फार्म-6 एवं सेवा निर्वाचकों के आवेदनों एवं उनके निराकरण, निर्वाचन हेतु मूल नामावली एवं प्रथम पूरक के मुद्रण, 22 फरवरी के पश्चात सतत अद्यतन के दौरान तैयार किये गये मतदाता परिचय-पत्रों की संख्या एवं उनके वितरण कार्य तथा डुप्लीकेट इपिक अभियान, मतदान केन्द्रों पर एएमएफ का कार्य, ईवीएम, वीवीपेट के प्रथम रेण्डमाईजेशन, द्वितीय रेण्डमाईजेशन, कमिशनिंग सम्बन्धी कार्य, आयोग द्वारा विगत 15 दिवसों में जारी दिशा-निर्देशों पर कार्यवाही आदि बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वीसी में वेब कास्टिंग, सीसीटीवी वर्कऑर्डर एवं जीपीएस नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। वीसी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन श्रीमती शैली कनाश, प्रशिक्षक डॉ.संदीप नाडकर्णी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।