19 अप्रैल तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकेगा
उज्जैन | जिले में मतदाता सूचियों के निरन्तर अद्यतनीकरण कार्य के अन्तर्गत आगामी 19 अप्रैल तक मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाया जा सकेगा। आयोग के निर्देश अनुसार यह कार्य जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए निर्धारित नामांकन प्राप्ति की अन्तिम तिथि 29 अप्रैल के 10 दिन पूर्व तक किया जाएगा। इस तिथि तक मतदाता सूची के अद्यतनीकरण के लिए दावे-आपत्ति आमंत्रित किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने बताया है कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके समस्त व्यक्ति 19 अप्रैल तक अपने क्षेत्र के बीएलओ, एआरओ के पास जाकर निर्धारित फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन दे सकते हैं। वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूचियों में सुधार/परिवर्तन आदि के लिए भी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन किया जा सकता है। जिले में इस कार्य के अन्तर्गत अभी तक 11 हजार 335 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कार्य की नोडल अधिकारी श्रीमती प्रीति चौहान ने बताया कि जिले में आयोग के निर्देशानुसार 7 अप्रैल तक नि:शुल्क मतदाता परिचय-पत्र प्रदान किए जाने के लिए अभियान चलाया गया। इसके अन्तर्गत कुल 3 हजार 968 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2 हजार 926 स्वीकृत किए जा चुके हैं। अब डुप्लीकेट मतदाता परिचय-पत्र बनाने के लिए निर्धारित शुल्क देय होगा।