top header advertisement
Home - उज्जैन << राजपूती पोशाक में निकली वैद्य राजपूत समाज की महिलाएं

राजपूती पोशाक में निकली वैद्य राजपूत समाज की महिलाएं


 
उज्जैन। वैद्य राजपूत समाज महिला समिति द्वारा फूलपाती चल समारोह समाज धर्मशाला सरस्वती नगर से सांदिपनी नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ वापस धर्मशाला पहुंचा। 
वैद्य राजपूत महिला समिति अध्यक्ष भारती हाड़ा के अनुसार समाज अध्यक्ष कमलसिंह राठौर के नेतृत्व में फूलपाती चल समारोह धूमधाम से निकला। जिसमें समाज की सभी महिलाएं शामिल राजपूती पोशाक पहनकर शामिल हुईं। दुल्हा हेतल सांखला, मनुश्री पंवार बनीं वहीं दुल्हन रिध्दि सावंत तथा पूर्वा पंवार बनी। समारोह में अनीता सोलंकी, रेणु सांखला, भारती पंवार, प्रमिला सांखला, ज्योति सांखला, माला गेहलोत, मोनिका सावंत, रिंकू कछावा, प्रिती परिहार, अनिता, टीना राठौर, अनीता टांक, मीनाक्षी पंवार, पूनम पंवार, मंजू डोड, राधा राठौर, मंजूला पंवार, शकुंतला सावंत, आशा राठौर, किरण सावंत, कृष्णा राठौर, संतोष गेहलोत आदि बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुईं। आभार सचिव संजयसिंह हाड़ा ने माना। 

Leave a reply