18 महिलाओं का कराया सामूहिक गणगौर उजमन
उज्जैन। अग्रवाल महिला मंडल द्वारा 18 महिलाओं का सामूहिक गणगौर उजमन मोदी की धर्मशाला में करवाया गया। जिसमें समाज की सभी महिलाएं शामिल हुईं।
मंडल सचिव तनूजा गोयल के अनुसार इस अवसर पर अध्यक्ष साक्षी अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, हेमलता गुप्ता, उषा बजाज, रितू अग्रवाल, इंदू गोयल, पुष्पा अग्रवाल, संध्या एरन, मधु मित्तल, गीता मित्तल आदि शामिल हुईं। आयोजन में विशेष योगदान मुन्ना काका, राजीव गोयल, अशोक गर्ग, अभिषेक बंसल का रहा।