प्रभारी मंत्री ने किया मां क्षिप्रा का दुग्धाभिषेक
उज्जैन। प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने सोमवार शाम पूजन अभिषेक कर मां क्षिप्रा की महाआरती की। यहां 21 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मां क्षिप्रा का पूजन कराया गया।
संयोजक युथ कांग्रेस प्रदेश सचिव भुरू गौड़ के अनुसार सोमवार शाम 7 बजे रामघाट स्थित क्षिप्रा द्वार पर हुई महाआरती में प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा शामिल हुए। यहां पं. सुयोग शास्त्री, पं. अमृतेश त्रिवेदी एवं पं. शुभम डब्बेवाला के आचार्यत्व में मां क्षिप्रा का जलाभिषेक तथा दुग्धाभिषेक वर्मा द्वारा किया गया। पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजन पाठ कराया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, बाबूलाल मालवीय लोकसभा प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष कमल पटेल, मनोज राजानी, भुरू गौड़ आदि मौजूद रहे।