कार्यकर्ता सम्मेलन में बताया प्रत्याशी को कैसे अधिक वोट से जिताएं
उज्जैन। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से बाबूलाल मालवीय को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने के उपरांत शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मनोरमा गार्डन पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया एवं चुनाव में कार्यकर्ताओं की क्या भूमिका रहे हम कैसे अपने प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोट दिलाएं पर चर्चा हुई।
सज्जन वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा बाबूलाल मालवीय एक सहज सरल व्यक्तित्व के धनी हैं और इस जिले से पूर्व में भी मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कार्यक्रम में उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा एवं उज्जैन आलोट लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बाबूलाल मालवीय, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोहर बेरागी, शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल, राजेंद्र वशिष्ठ, अनंतनारायण मीणा, प्रदेश कांग्रेस सचिव चेतन यादव, मनीष शर्मा, योगेश शर्मा, विवेक यादव, सुल्तान लाला, जितेंद्र गोयल, धर्मेंद्र खूबचंदानी कार्यक्रम का संचालन कैलाश बिसेन ने किया व आभार पार्षद सुंदर मालिक ने माना।