top header advertisement
Home - उज्जैन << 13 नारी शक्ति गौरीलंकेश अवार्ड से सम्मानित

13 नारी शक्ति गौरीलंकेश अवार्ड से सम्मानित



उज्जैन। निर्भिक और निडर पत्रकार गौरीलंकेश की स्मृति में के.डी. गेट स्थित सिद्दीक अकबर स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 13 नारी शक्तियों को गौरीलंकेश अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
सर सैयद अमहद वेलफेयर सोसायटी के सचिव पंकज जायसवाल एवं उपसंयोजक हाजी फजल ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में म.प्र. हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन ने गौरीलंकेश को कर्तव्यनिष्ठ निडर और महान पत्रकार बताया जिन्होंने अपने कर्तव्यों के लिए अपने प्राणों की आहूति दी, लेकिन असत्य के आगे नहीं झुकीं। मुख्य अतिथि शिक्षाविद् मरियम सैफी ने गौरीलंकेश को ईमानदार और धर्म निरपेक्ष पत्रकार बताते हुए कहा आपकी पत्रकारिता को भुलाया नहीं जा सकता। विशेष अतिथि के तौर पर शिक्षाविद् दीपक नरवले, पत्रकार गुलरेज़ गौरी, मो. अज़हर, मो. यूनुस कुरेशी, शाहनवाज़ खान एवं वैज्ञानिक एस.एम. खान थे। समारोह में 13 नारी शक्तियों को गौरीलंकेश अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें हिना खान, अनीस फातिमा, शबनम आरा, सरवर जहाँ, साईना खान, संजीदा परवीन, तबस्सुम बी, शमीम खान, अकीला बानो, नसीम खान, आसमा खान, ईरा खान, शिबा खान को सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत भरत पंवार, इस्माईल खान, मो. रईस, संजय जोगी ने किया। कार्यक्रम का संचालन नियामतुल्लाह ने किया। आभार संस्था अध्यक्ष मो. इकबाल उस्मानी ने माना। उपरोक्त जानकारी चेतन ठक्कर ने दी। 

Leave a reply