सुबह चित्रकला, शाम को गीत, संगीत, नृत्य की दी प्रस्तुति
उज्जैन। नववर्ष के प्रथम रविवार शहीद पार्क के अभिव्यक्ति मंच पर उल्लास और उमंग के साथ बच्चों और युवाओं ने गीत संगीत, नृत्य की प्रस्तुति से सराबोर कर दिया। सुबह तुलिका संस्था द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता हुई जिसमें विजेताओं को 1 हजार तथा 500 रूपये प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ अमर जवानों और क्रांतिकारियों को पुष्पांजलि के साथ हुआ। तत्पश्चात अभिव्यक्ति मंच से वैभवी नागर, हनी गुप्ता, अमन पांडे, कनिष्क साहनी, गौरवी कोठारी, अवनि सिंग, जयदीप गेहलोत, भाविका वाधवानी, अनंत जायसवाल, तनिष्क नागर, अवंतिका सिंह, मधुरिमा, शैली पांचाल आदि ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर नववर्ष के अवसर पर कमला नेहरू पार्क व्यापारी संघ द्वारा शीतल जल वितरण किया गया। इस अवसर पर रमेशसिंह सिसौदिया, हितेश काले, परी जैन, मनोज गुप्ता, हेमंत नागर, श्रीनाथ चौधरी, हरीश गेहलोत, सपन कोटवानी, रमेश सोनी, प्रिया नागर, अंजू भार्गव, हेमंत गुप्ता, गौरव बाफना, नरेन्द्र खंडेलवाल, धर्मेन्द्र सेठी, राजेश जोशी, कैलाश काबरा, मो. हुसैन विशेष रूप से उपस्थित थे।