top header advertisement
Home - उज्जैन << वैदिक गणित की दो दिवसीय कार्यशाला 10, 11 अप्रैल को

वैदिक गणित की दो दिवसीय कार्यशाला 10, 11 अप्रैल को


 
उज्जैन। दीपज्योति वैलफेयर सोसाइटी एवं मैथ्स मंत्रा के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए वैदिक गणित की कार्यशाला का निःशुल्क दो दिवसीय शिविर 10 अप्रैल एवं 11 अप्रैल को दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। शिविर का आयोजन संस्था कार्यालय 125 विद्यापति नगर नानाखेडा पर किया जाएगा। जिसमें नासिक एकेडमी के एक्सपर्ट किरण श्रीमाली, मनीषा जैन एवं अनुसाई माथुर द्वारा वैदिक गणित का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त शिविर बच्चों की प्राथमिक शिक्षा के साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के लिए बहुत सहायक होगा। निःशुल्क रजिस्ट्रेशन मोबाईल नंबर 9826602964, 6260485530, 9111084661 पर कराए जा सकते हैं।

Leave a reply