नानाखेड़ा क्षेत्र में जल मंदिर बुझाएगा यात्रियों की प्यास
उज्जैन। भीषण गर्मी में यात्रियों तथा राहगिरों की प्यास बुझाने के लिए अग्रवाल ब्राइट ग्रुप द्वारा नानाखेड़ा बस स्टैंड के सामने जल मंदिर का शुभारंभ किया।
राजेश गर्ग के अनुसार गर्वनर अनिल झा की मौजूदगी में प्याउ का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर अग्रवाल ब्राइट ग्रुप के गिरीश गर्ग, दिनेश हरभजन, अजीत मंगलम, मयंक रुंगटा, राजेश गर्ग, ओपी गर्ग, राकेश बजाज, संजय अग्रवाल, अभय अग्रवाल, निमेष अग्रवाल, शैलेंद्र मित्तल, अजय गर्ग आदि मौजूद रहे।