बिरलाग्राम में सल्फ्युरिक एसिड कैप्टिव पॉवर प्लांट के विस्तारीकरण कार्य की लोकसुनवाई स्थगित
उज्जैन | मेहतवास बिरलाग्राम नागदा में ग्रेसिम इंडस्ट्रिज के एल्फ्युरिक एसिड कैप्टिव पॉवर प्लांट के विस्तारीकरण के सम्बन्ध में लोकसुनवाई 10 अप्रैल बुधवार को एसडीएम कार्यालय नागदा में दोपहर 2 बजे से की जानी थी। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी उज्जैन ने बताया कि उक्त लोकसुनवाई अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है।