बाबा विश्वनाथ महादेव महिला मंडल ने निकाला फूलपाती चल समारोह
उज्जैन। बाबा विश्वनाथ महादेव महिला मंडल द्वारा फूलपाती समारोह का आयोजन किया गया। रीता शर्मा के अनुसार पिछले 10 वर्षों से फूलपाती चल समारोह का आयोजन जवाहरनगर नानाखेड़ा क्षेत्र में किया जा रहा है। चल समारोह में रीता शर्मा, अनिता जायसवाल, नंदा चावड़ा, शीला मौर्य, मिथिलेष तोमर, वंदना पांडे, मंजू ठाकुर, विमला जोशी, सोनू सिसौदिया, स्नेहलता त्रिवेदी, मंजूलता देवड़ा, सुनीता यादव, शकुंतला श्रीवास, इंदुबाला शर्मा, चंद्रकला चतुर्वेदी आदि मौजूद रहीं।