1111 दीपों से हुई मां क्षिप्रा की महाआरती, भजनों पर झूमा सिंधी समाज
मुंबई से आए लता भगतानी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन एवं मुकेश सुखवानी हास्य कलाकार द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी
उज्जैन। नववर्ष की शुभ बेला पर वरुण देव अखंड ज्योति मंदिर समिति द्वारा चेटीचंड पर्व धूमधाम से मनाया गया। रविवार प्रातः 8ः30 बजे डग्गरवाडी मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरांत दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन किया गया। शाम 4 बजे मंदिर से चल समारोह प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, टंकी चौराहा, ढाबारोड होता हुआ मोक्षदायिनी मां शिप्रा नदी के तट पर पूर्ण हुआ।
संयोजक प्रकाश सुखवानी, गोपाल राचवानी, चेतन वासवानी, यश टेकवानी, मोनू वासवानी के अनुसार इष्टदेव भगवान झूलेलाल वरुण देव जल के देवता है इसलिए मां शिप्रा के किनारे रामघाट पर शाम 6ः05 बजे 1111 दीपों से महा आरती की गई। आरती के पश्चात मुंबई से आए लता भगतानी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन एवं मुकेश सुखवानी हास्य कलाकार द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति दी। जिसमें समाज के सदस्य हजारों की तादाद में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया। समिति के अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी ने प्रशासन नगर निगम मीडिया बंधुओं एवं शहर के गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद दिया। साथ ही आभार मंदिर के उपाध्यक्ष दयालदास लालवानी ने माना। साथ ही मंदिर सदस्यों संरक्षक अशोक सीतलानी, मोहनदास लालवानी, सचिव चंदीराम जेठवानी, दीपक राजवानी, महिला मंडल अध्यक्ष राधिका दादवानी, सचिव वर्षा आडवाणी, सोनिया नाथानी, रिद्धि मुलानी, नैना मुलानी, मोहनदास लालवानी, जय किशन राजवानी, गोविंदा आसवानी, गजू भैया, राजू वासवानी, लक्ष्मण मोटवानी, चंदू तेजवानी, जय किशन राजवानी, टीकमदास ज्ञानचंदानी, दीपक वासवानी, राजकुमार सोनवानी, विनोद रामवानी, राजेश नाथानी, हरीश आडवाणी, किशन तेजवानी, पुरुषोत्तम तेजवानी, दयाल धर्मानी, रामचंद्र नानवानी, रामदास नानवानी अन्य सभी सदस्यों का आदर पूर्वक आभार माना।
दीपक राजवानी ने बताया कि मुंबई उल्हासनगर से आई कलाकार लता भकतानी ने उज्जैन में सर्वप्रथम बाबा महाकाल के दर्शन करने के पश्चात राम घाट पर मंच पर कार्यक्रम की प्रस्तुति देने पहुंची। सर्वप्रथम उन्होंने हो जमालो सिंधी गीत गाया उसके बाद लाल मुंजी पतरख जा झूलेलालङ जिओ मीन जी शिंदे हो जमालो सुखमणि साहिब प्यारा सिंधी उज्जैन जा का नॉनस्टॉप धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी। जिससे सभी समाज जन महिला पुरुष बच्चे अपनी जगह से खड़े होकर के नाचने लगे। पूरा माहौल धर्मा में हो गया, लता भक्तानी 8 वर्ष की उम्र से ही स्टेज प्रोग्राम कर रही है। उन्होंने 15 शो से ज्यादा कार्यक्रम देश में एवं 25 से ज्यादा कार्यक्रम विदेशों में दे चुकी है आपके साथ आप के कलाकारों की एक विशेष टीम भी है जोकि आपके साथ पूरा सहयोग करती है आपके जीवन का एक ही उद्देश्य है देश में सिंधी गानों की धूम सदा मची रहे कार्यक्रम में 4000 से ज्यादा लोग राम घाट पर उपस्थित थे।