सौलह श्रृंगार कर पूजी गणगौर, ली मतदान की शपथ
उज्जैन। अग्रवाल समाज की कुंवारी और विवाहित महिलाओं ने शिवजी और पार्वती की पूजा कर गोर-गोर गोमती गीत गाकर गणगौर का पूजन कर सौभाग्य का वर मांगा। गणगौर आस्था और प्रेम का सबसे बड़ा उत्सव है। कुंवारी लड़कियां मन पसंद वर पाने की कामना और विवाहित महिलाएं पति की दीर्घायु की कामना के साथ गणगौर पूजन करती हैं।
फतेहपुरिया अग्रवाल महिला मंडल की 50 से अधिक महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर गणगौर माता का पूजन कर हर हाल में मतदान करने व पूरे परिवार को मतदान करवाने की शपथ ली। उक्त जानकारी देते हुए राजकुमारी पसारी और शैलजा बैराठी ने बताया कि इस अवसर पर सामूहिक रूप से गणगौर के 10 गीत, चुनड़ म्हारी अब छब, वीरो म्हारो अमर, रानिया पूजे राज में, में म्हाका सुहण में आदि गाए तथा अनेक प्रतियोगिताएं भी हुई। सरोज अग्रवाल और अनिता गोयल ने पूरे परिवार के साथ मतदान करने की शपथ दिलाई, अनिता सुरेखा, निशा हरभजनका, जॉली हरभजनका सहित 50 से ज्यादा महिलाओं ने दोहा प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार जीते। सौलह श्रृंगार प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र थीं। इस अवसर पर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं और उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में की शपथ भी दिलाई और फिजुल खर्च कर अन्न के अपमान से बचने का फार्मूला भी बताया।