सेवा भारती मालवा प्रान्त का जनजाति शिक्षण वर्ग का उदघाटन
उज्जैन। वनवासी क्षेत्र की पांचवी व छठी कक्षा की बालिकाओं हेतु सेवा भारती कन्या छात्रावास, उज्जैन में 10 दिवसीय आवासीय वर्ग का रविवार को उद्धाटन हुआ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुवे संस्था के राकेश जी शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष जनजातीय क्षेत्र की बहनों हेतु मालवा प्रान्त में शैक्षणिक वर्ग का आयोजन होता है इसी क्रम में इस वर्ष वर्ग का आयोजन सेवा भारती कन्या छात्रावास उज्जैन में किया गया। वर्ग में 8 जिलों से 126 बालिकाओं ने सहभागिता की है। इस वर्ग में अनुशासित दिनचर्या के पालन के साथ ही विषय विशेषज्ञों द्वारा बालिकाओं को उनके पाठ्यक्रम का सरल विधी से अध्ययन, योग-व्यायाम व कला कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। रविवार को इस वर्ग का विधिवित शुभारंभ हुआ जिसमें मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया । तत्पश्चात समिति सदस्यों द्वारा तिलक व श्रीफल से अतिथियों का स्वागत किया गया। वर्ग परिचय सेवा भारती मालवा प्रान्त संगठन मंत्री श्री रूपसिंह जी नागर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मोहनपुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती चित्रा जी जैन रहीं व मुख्य वक्ता सेवा भारती मध्य भारत क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री रामेन्द्र जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष श्री रविजी सोलंकी ने की। अतिथि परिचय श्रीमती सीमा शर्मा ने दिया, आभार श्री रितेश जी सोनी का रहा व संचालन श्रीमती वंदना जी अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री भगवानजी शर्मा, श्री विजयजी परिहार, श्री रविन्द्रजी सोनी, श्री देवेन्द्रजी परमार, श्री गौतमजी शर्मा महिला मंडल की कार्यकर्ताएं व सेवा भारती के सहयोगीजन उपस्थित रहें।