चेटीचंड पर निकली ढाई किलो मीटर लंबी महारैली
उज्जैन। सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर सिंधु जागृत समाज एवं सिंधु यूथ फेडरेशन के नेतृत्व में उज्जैन के इतिहास में पहली बार महारैली समाज द्वारा निकाली गई। टावर चौक पर भगवान झूलेलाल की ज्योत प्रज्वलित कर एवं 21 किलो का केक काटकर भगवान झूलेलाल का जन्म उत्सव की शुरुआत की।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक मोहन यादव मौजूद रहे। सर्वप्रथम महारैली में समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल बग्गी में बैठकर सबसे आगे चल रहे थे तत्पश्चात डीजे साउंड के माध्यम से 14 सौ से ज्यादा टू व्हीलर वाहन आज के विशेष यूनिफॉर्म भगवान झूलेलाल के चित्र की टीशर्ट पहनकर कतार बंद होकर चल रहे थी टू व्हीलर के बाद आज के विशेष आकर्षण महिला शक्ति झांसी की रानी के स्वरूप में साफा बांधकर 550 से ज्यादा महिलाएं महारैली में साथ साथ चल रही थी। महारैली का एक छोर गोपाल मंदिर पर तो आखरी छोर देवास गेट पे था। इस महारैली में सिंधु यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष महेश पर्यानी द्वारा एक विशेष अंतर्राष्ट्रीय कलाकार को आमंत्रित किया जोकि धार्मिक भजनों के माध्यम से गीत गा रहे थे जिससे महिला शक्ति अपने आप को ना रोकते हुए धार्मिक भजनों पर नृत्य करती हुई महारैली में साथ साथ चली महिला शक्ति के पीछे पीछे 150 से ज्यादा कारों का महा काफिला कतार बंद होकर चल रहा था 600 से ज्यादा बुजुर्ग महिला पुरुष गाड़ी में बैठे थे इसके पश्चात 80 ई रिक्शा के माध्यम से समाज व शहर को पर्यावरण का संदेश देते हुए चल रही थी शहर में 100 से ज्यादा मंत्र द्वारा इस महारैली का पुष्प वर्षा प्रसाद ठंडाई एवं फल वितरित करते हुए समाज जनों ने भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर यह सेवा की वह अपने आप को धन्य माना महारैली के संयोजक गोपाल बलवानी एवं धर्मेंद्र खूब चंदानी के नेतृत्व में इस महा रैली की शहर भर में चर्चा चल रही है कि सिंधी समाज की उपस्थिति भी शहर भर में इतनी है क्या इस बार सिंधी समाज ने जो एकता दिखाई है व बलवानी के नेतृत्व में जो महा रैली निकली है वह शहर को राजनीति में एक अपना अस्तित्व बनाएगी
स्वच्छता का संदेश तारीफे काबिल
सिंधु यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष महेश पर्यानी के नेतृत्व में पहली बार उज्जैन से किसी महा रैली में इस तरह स्वच्छता पर ध्यान दिया गया पूरे मार्ग में जितनी जगह भी स्वागत हुआ पीछे पीछे वाहन सफाई करता हुआ चल रहा था जिसे शहर के नागरिकों के अलावा प्रशासन ने भी तारीफ की व इस तरह का नियम बनाने का विचार किया कि जो भी इस तरह के रेलिया महारैली का आयोजन करेगा उसको इस तरह सफाई व्यवस्था करना चाहिए यह महारैली टावर चौक से होते हुए मां चामुंडा माता चौराया देवास गेट मालीपुरा दौलतगंज नई सड़क कंठल सती गेट गोपाल मंदिर पटनी बाजार महाकाल बड़ा गणपति हरसिद्धि होते हुए नरसिंह घाट स्थित साईंटेऊराम घाट पर समापन हुआ जहां पर हरे माधव ट्रस्ट द्वारा प्रसादी का एवं ठंडाई का आयोजन किया गया घाट पर सिंधी समाज के संत आतम दासजी महाराज द्वारा सभी समाज जनों को आशीर्वाद दिया वह समाज में दिखाई गई एकता के लिए सिंधु जगत समाज के संरक्षक शिवा कोटवानी एवं पुष्पा कोटवानी को धन्यवाद दिया एवं आज की नई पीढ़ी महेश पर यानी गोपाल बलवानी दौलत खेमचंदानी प्रताप रोहरा महेश गंगवानी नरेश धनवानी अशोक राजवानी धर्मेंद्र खूब चंदानी जयेश नागपाल करण आहूजा कुणाल जयसिंघानी सोनू खत्री मोना चावला डॉ मीना वाधवानी नीलम मखीजानी व सभी को समाज को एक माला में पिरोने के लिए धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन गोपाल बलवानी ने किया आभार महेश गंगवानी ने माना उक्त जानकारी समाज के प्रचार सचिव दीपक राज वानी ने दी।