top header advertisement
Home - उज्जैन << निमोनिया वायरल इंफ्लुएंजा की वजह से हुई नरेन्द्र की मौत

निमोनिया वायरल इंफ्लुएंजा की वजह से हुई नरेन्द्र की मौत



कलेक्टर द्वारा सीएमएचओ से कराई गई मामले की जांच 
उज्जैन | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रजनी डाबर ने जानकारी दी कि उज्जैन के आनन्द नगर निवासी 35 वर्षीय नरेन्द्र जाटवा पिता घनश्याम जाटवा की विगत 6 अप्रैल को हुई मृत्यु निमोनिया वायरल इंफ्लुएंजा की वजह से हुई है। गौरतलब है कि विगत 6 अप्रैल को कलेक्टर श्री शशांक मिश्र को जानकारी प्राप्त हुई कि मरीज नरेन्द्र जाटवा की स्वाइन फ्लू एच-1 एन-1 से मृत्यु हुई है। कलेक्टर श्री मिश्र ने इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिये थे। उनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए डॉ.सैयद जाहिद अली एपिडिमियोलॉजिस्ट, एचएलवी तारा नामदेव और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति घुरिया द्वारा उक्त मरीज के घर का दौरा किया गया। इस दौरान घर के सदस्यों द्वारा बताया गया कि मरीज नरेन्द्र जाटवा विगत 15 से 20 दिनों से बीमार था। पूर्व में मरीज को पुष्पा मिशन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
    आराम न होने पर मरीज को 22 मार्च 2019 को पाटीदार हॉस्पिटल में दिखाया गया, जहां से उसे इन्दौर रैफर किया गया। विगत 22 मार्च से मरीज बॉम्बे हॉस्पिटल में उपचाररत था, जिसकी गत 6 अप्रैल शनिवार को बॉम्बे हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। घर में सदस्यों द्वारा बताया गया कि मरीज को स्वाइन फ्लू नहीं था। बॉम्बे हॉस्पिटल की रिपोर्ट में भी स्वाइन फ्लू नहीं पाया गया। रिपोर्ट में मृत्यु का कारण ‘बीएल निमोनिया वायरल इंफ्लूएंजा ए’ एवं ‘रेस्पिरेटरी फेल्युअर’ बताया गया।

Leave a reply