कलेक्टर ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
उज्जैन | रविवार को कलेक्टर श्री शशांक मिश्र और सीएमएचओ डॉ.रजनी डाबर ने बच्चों को चरक अस्पताल में पोलियो की दवा पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कलेक्टर ने मेधांश लाखरे, इरफान खान और शिवानी मालवीय को पोलियो की दवा पिलाई। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार, डीपीएम सुश्री परविंदर बग्गा और सिविल सर्जन डॉ.आरपी परमार मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ उज्जैन जिले में भी 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाकर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियोरोधक दवा पिलाई जायेगी। इसमें सम्पूर्ण जिले के लगभग 2,75000 बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।
पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत आज रविवार को पल्स पोलियो बूथों पर दवा पिलाई गई। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्पूर्ण जिले में लगभग 2000 से 2200 पोलियो बूथ स्थापित किये गये। आज के दिन छूटे हुए बच्चों को आगामी 8 एवं 9 अप्रैल को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जायेगी। इसके अलावा इस अभियान के दौरान ईंट भट्टे, निर्माण स्थल, झुग्गी-झोपड़ियां एवं घुमक्कड़ आबादी वाले स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाकर लक्ष्य की शत-प्रतिशत का पूर्ति का प्रयास किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि 17 मार्च 2014 से डब्ल्यूएचओ ने हमारे देश को पोलियोमुक्त घोषित कर दिया है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में पोलियो के प्रकरण मिल रहे हैं। वहां से हमारे देश में लोगों का आना-जाना होता रहता है, इसीलिये हमें यह कार्यक्रम लगातार चलाना पड़ेगा। इस बार पोलियो का एक ही चरण होगा।