सी-विजिल एप पर ऑनलाइन शिकायत का निराकरण 100 मिनिट में हो सकेगा
मतदाता निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायतें सीधे निर्वाचन आयोग को कर सकता है
उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन में सतत निगरानी के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने जिले में एफएसटी एवं एसएसटी दल गठित किये हैं। गठित दल के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा जिले में सतत निगरानी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। निर्वाचन के सम्बन्ध में सी-विजिल एप के माध्यम से सामान्य नागरिकों के द्वारा ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है। शिकायत का निराकरण 100 मिनिट में हो सकेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल एप तैयार किया गया है।
सी-विजिल एप एंड्राइड फोन्स पर प्लेस्टोर में जाकर कोई भी व्यक्ति डाउनलोड कर सकता है। इसके माध्यम से आम मतदाता निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायतें सीधे निर्वाचन आयोग को कर सकता है। साथ ही इस पर वीडियो भी अपलोड किये जा सकते हैं। विधानसभा निर्वाचन में सी-विजिल एप की उपयोगिता को देखते हुए लोकसभा निर्वाचन में इस एप का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश निर्वाचन आयोग ने दिये हैं। सी-विजिल एप के प्रचार-प्रसार के लिये सेल्फी विथ सी-विजिल एप, कार्टून, पोस्टर, जागरूकता से सम्बन्धित वीडियो अपलोड करना, स्कूल-कॉलेजों आदि में इस एप के बारे में जानकारी देना, सोशल मीडिया पर सी-विजिल के बारे में जानकारी अपलोड करना और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र के निर्देश अनुसार सी-विजिल का प्रशिक्षण पूर्व में सम्बन्धितों को दिया गया है। सी-विजिल एप द्वारा शिकायत जिला कंट्रोल रूम द्वारा सम्बन्धित विधानसभा की एफएसटी एवं एसएसटी टीम को भेजी जायेगी तथा एफएसटी एवं एसएसटी द्वारा शिकायत का समाधान कर रिपोर्ट डिसाइडर अधिकारी को ऑनलाइन ही भेजना होगी। डिसाइडर अधिकारी द्वारा रिपोर्ट के आधार पर शिकायत का निराकरण किया जायेगा। जिले में इस प्रकार की पूरी गतिविधि की मॉनीटरिंग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कंट्रोल रूम पर नियुक्त टीम द्वारा की जा रही है।