अधिसूचना का प्रकाशन 22 अप्रैल को होगा
नाम निर्देशन में रिटर्निंग आफिसर के सहयोग के लिये अधिकारी नियुक्त
उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम, नैतिक, विश्सनीय एवं समावेशी तरीके से सम्पन्न कराया जाना है। इस उद्देश्य से निर्वाचन की प्रक्रिया में अधिकारी-कर्मचारियों को अलग-अलग कार्य सौंपा गया है। उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 22 अप्रैल को किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने नाम निर्देशन में रिटर्निंग आफिसर के सहयोग के लिये अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपे हैं। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिये हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने निर्देश दिये हैं कि अधिकारी-कर्मचारी अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर के मार्गदर्शन में कार्य सम्पादित करेंगे तथा अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता होने पर अपने स्तर से व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।