सेना के कार्यों का चुनाव प्रचार में न करें उपयोग
चुनाव आयोग ने राजनैतिक दलों को दी सलाह
उज्जैन | विभिन्न राजनैतिक दल अपने चुनाव संबंधी प्रचार में सेना के कार्यों का उपयोग न करें और न ही उन कार्यों के फोटोग्राफ्स, रक्षा कर्मियों के फोटोग्राफ्स आदि का निर्वाचन प्रचार में उपयोग किया जाए । भारत निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलों को यह सामान्य सलाह दी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों को जारी की गई “जनरल एडवाइजरी” के आधार पर मध्य प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश कुशरे ने प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव को पत्र लिखकर ये निर्देश जारी किए हैं। साथ ही समस्त कलेक्टर्स को निर्देशों का पालन करवाए जाने के लिए कहा है।