top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदान के लिये 11 आवश्यक दस्तावेज जो मतदान केन्द्र पर पहचान के लिये प्रयोग में आ सकेंगे

मतदान के लिये 11 आवश्यक दस्तावेज जो मतदान केन्द्र पर पहचान के लिये प्रयोग में आ सकेंगे



उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र की अधिसूचना का प्रकाशन 22 अप्रैल को होगा। नामांकन की अन्तिम तिथि 29 अप्रैल और नामांकन-पत्रों की संवीक्षा 30 अप्रैल को होगी। अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अन्तिम तिथि 2 मई होगी। मतदान 19 मई को होगा और मतगणना 23 मई को होगी। मतदाताओं को मतदान के लिये आवश्यक दस्तावेज जो मतदान केन्द्र पर पहचान के लिये प्रयोग में आ सकेंगे वे इस प्रकार हैं- मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, सर्विस पहचान-पत्र (केन्द्र, राज्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनियां), पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), पेनकार्ड, स्मार्टकार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी), मनरेगा जॉबकार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्टकार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी), पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), सरकारी पहचान-पत्र (सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी) तथा आधार कार्ड।

 

Leave a reply