वैश्य दिवस पर निकाली शोभायात्रा
उज्जैन। वैश्य महासम्मेलन द्वारा वैश्य दिवस पर प्रदेशभर में ऐतिहासिक विशाल रैली एवं शोभायात्रा निकाली गई। उज्जैन में शोभायात्रा का शुभारंभ कुलदेवी मां लक्ष्मी के पूजन पश्चात प्रदेश संरक्षक कमल अजमेरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से किया गया।
संभाग अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि प्रदेशभर में 50 जिलों में ऐतिहासिक रैली निकालकर वैश्यों की एकता एवं संगठन की मजबूती में मील का पत्थर साबित हुई। जिसमें उज्जैन में विशाल शोभा यात्रा कुलदेवी मां लक्ष्मी माता की शाही सवारी के साथ प्रारंभ हुई जिसमें बैंड बाजे, घोड़े, बग्गी, ढोल ढमाके, पुष्पवर्षा पर विभिन्न प्रमुख मार्गों पर शोभायात्रा की अगवानी व विभिन्न घटकों द्वारा 50 जगह स्वागत किया गया जो कि मानस भवन क्षीरसागर से शुरू होते हुए नरेन्द्र टाकीज, कंठाल, सतीगेट, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, लखेरवाड़ी होते हुए नईपेठ स्थित सिध्द स्थान मां गजलक्ष्मी माता मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न हुई। जिसमें प्रमुखता से अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज, पोरवाल समाज, खंडेलवाल समाज, मोड़ मांगलिक समाज, दिगंबर जैन समाज, श्वेतांबर जैन समाज, चित्तौड़ा समाज, माथुर वैश्य समाज, नीमा समाज, सोनी समाज, दिसावल समाज, गुजराती वैश्य समाज, नागर वैश्य समाज, गहोई वैश्य समाज, गुप्ता समाज, ओसवाल, चौरसिया समाज शामिल हुए। विभिन्न घटकों में अम्बालाल माहेश्वरी ने बताया कि शोभायात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण शाह, संभाग प्रभारी कुलदीप धारिया, संभाग अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, युवा संभाग प्रभारी विवेक गुप्ता, युवा अध्यक्ष पराग काबरा, सुनील गुप्ता, अग्रवाल समाज से रामबाबू गोयल, गिरीश हरभजनका, दिलीप गर्ग, मीना गर्ग, महिला संभाग प्रभारी तनुजा गोयल, युवा प्रभारी विनी अग्रवाल, जिला प्रभारी दुर्गेश विजयवर्गीय, रोमिल गुप्ता एवं साक्षी गुप्ता महिला नगर अध्यक्ष मधु गोयल, उषा बजाज, चौरसिया समाज महिला अध्यक्ष संगीता चौरसिया, पिंकी अग्रवाल, मोड़ वणिक समाज की समस्त कार्यकारिणी की पदाधिकारी आभा पारीक, जयश्री गुप्ता, ममता सरायवाला, नीता तरानावाला, भारती गुप्ता, तप्ति नायक, श्रध्दा गुप्ता, मोना, गोपाल अग्रवाल, रेखा गुप्ता, सपना गुप्ता, अंतिमा गुप्ता, चित्तौड़ समाज की मोनिका चित्तौड़ा, खंडेलवाल समाज की सरिता प्रकाश गुप्ता, गीता अग्रवाल, गहोई समाज की गीता गुप्ता, रजनी बंसल के साथ ही समाज घटकों की महिला एवं पुरूष पदाधिकारियों ने हिस्सा लेकर पूरी शक्ति के साथ सफल बनाया।