विक्रम टीले पर सजी 2076 दीपकों की श्रृंखला
हुई रंगारंग आतिशबाजी-आज होगा वर्ष प्रतिपदा मिलन एवं अभिनंदन समारोह, भारत माता की करेंगे 2076 दीपों से महाआरती
उज्जैन। भारतीय संवत्सर वर्ष प्रतिपदा पर सर्वे भवंतु सुखिनः की कामना के साथ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2076 ‘परिधावी’ नाम संवत्सर पर पुष्पम् सामाजिक सेवा समिति द्वारा नववर्षाभिनंदन समारोह के अंतर्गत शनिवार शाम 7 बजे विक्रम टीला रूद्रसागर पर 2076 दीपकों की श्रृंखला सजाई गई तथा राजा विक्रमादित्य का पूजन कर भव्य रंगारंग आतिशबाजी की गई।
चिंतामण गणेश मंदिर पुजारी गणेश गुरू ने बताया कि विक्रम टीले पर आयोजित महोत्सव का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विभाग प्रचारक विनय दीक्षित तथा रघुवीरसिंह विभाग कार्यवाहक द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। आकर्षक रोशनी से नहाये विक्रम टीले पर दीपोत्सव मनाया गया। गणेश गुरू के अनुसार महोत्सव के अंतर्गत ही आज 7 अप्रैल रविवार को वर्ष प्रतिपदा मिलन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन भारत माता मंदिर माधव सेवा न्यास प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत 2076 दीपकों के द्वारा भारत माता की आरती की जाएगी।