चेटीचंड पर्व पर निकले चल समारोह में दिखा देशभक्ति का रंग
जवानों की ड्रेस में निकले सिंधी समाज के पुरूष, महिलाएं तीन रंगों का दुपट्टा डालकर निकलीं
उज्जैन। चेटीचंड महोत्सव पर करीब 5 वर्षों बाद एक बार फिर सड़कों पर झिलमिलाती झांकियां निकली। चल समारोह में झांकियां देशभक्ति का संदेश देते हुए निकली, इनमें पुलवामा हमले को लेकर भी झांकी बनाई गई।।
सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष महेश सीतलानी के अनुसार चल समारोह में तीन बड़ी झांकियां निकाली गईं। इनमें एक झांकी पुलवामा हमले पर आधारित थी वहीं दूसरी झांकी संत कंवरराम की तथा तीसरी झांकी में भारत माता और भगवान झूलेलाल के रूप में बच्चे नजर आए। समाज के पुरूष जवानों की ड्रेस में निकले और महिलाएं तथा युवतियां सफेद रंग के वस्त्रों में तीन रंगों की पट्टी लगाकर चली। चल समारोह सिंधी कॉलोनी, तीन बत्ती चौराहा, टॉवर चौक, चामुंडा माता, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, नईसड़क, कंठाल से विभिन्न मार्गों से होते हुए रामघाट पहुंचा। यहां समाजजनों के लिए महाप्रसादी का आयोजन हुआ। चल समारोह में विधायक डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से शामिल हुए। वहीं अध्यक्ष महेश सीतलानी, संतोष लालवानी, डॉ. मुकेश जेठवानी, दीपक बेलानी, दयाल वाधवानी, कार्यक्रम संयोजक किशोर मूलानी, जयेश आहूजा, धर्मेन्द्र लालवानी, महिला विंग अध्यक्ष रिंकू बेलानी, सचिव रोमा सीतलानी, करीना कोटवानी, जया जेठवानी, हर्षा वाधवानी आदि मौजूद रहे।