अलखधाम नगर में आज होगा झूलेलाल बाहिरणे का आयोजन
उज्जैन। आज 7 अप्रेल रविवार को चेटीचंड पर्व पर अलखधाम नगर अंकुर स्कूल के पास पूज्य झूलेलाल बाहिरणे का विशाल आयोजन किया जाएगा। जिसमें जय अम्बे म्यूजिकल पार्टी (सुंदरदास लालवानी) द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जावेगी।
सिंधी समाज माधवनगर के अध्यक्ष प्रताप रोहरा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज दोपहर दोपहर 1 से 3 बजे तक चेटीचंड महोत्सव पर यह आयोजन होगा। संयोजक तुलसीदास राजवानी, डॉ. एमडी खत्री, तीरथ रामलानी, रमेश गजरानी, राजकुमार परसवानी, चतरू वसनानी, वासुदेव खत्री, महेश गंगवानी, दीपक बेलानी ने समाज के सभी श्रध्दालुओं से अनुरोध किया है कि इस झूलेलाल के बाहिरणे में उपस्थित रहकर धर्मलाभ लें एवं समाज के होने वाले धार्मिक आयोजन को सफल बनाए। इस भव्य आयोजन के पश्चात भोजन प्रसादी की व्यवस्था समाजजनों हेतु की जाएगी।