top header advertisement
Home - उज्जैन << रूद्रसागर में फहराई 81 फीट उंची, 51 फीट लंबी केसरिया धर्मध्वजा

रूद्रसागर में फहराई 81 फीट उंची, 51 फीट लंबी केसरिया धर्मध्वजा


 
हरसिध्दि मंदिर से निकला ध्वज चल समारोह- संत सम्मान समारोह के साथ हुआ विक्रमादित्य नवरत्न अलंकरण सम्मान 
उज्जैन। हिंदू नवसंवत् विक्रम संवत् 2076 चैत्र प्रतिपदा गुड़ी पड़वा नववर्ष के अवसर पर श्री विक्रमादित्य सिंहासन बत्तीसी रूद्रसागर पर 81 फीट उंची एवं 51 फीट लंबी केसरिया धर्मध्वजा फहराई गई। मां हरसिध्दि मंदिर से ध्वज चल समारोह निकला जिसमें सैकड़ों भक्त ध्वजा को हाथों में थामे मंदिर से रूद्रसागर तक पहुंचे जहां विधि विधान से पूजन अर्चन कर ढोल नगाड़ों के साथ रूदसागर में ध्वजा फहराई। इसके साथ ही इस वर्ष होने वाले संत सम्मान समारोह के साथ ही पहली बार विक्रमादित्य नवरत्न अलंकरण सम्मान महाकाल प्रवचन हॉल में 9 विधाओं में प्रदान किये गये। 
आयोजक फूलचंद जरिया के अनुसार धर्मसम्राट स्वामी श्री करपात्री कल्याण आश्रम खेड़ीघाट बड़वाह, विक्रमादित्य नवसंवत् धर्मध्वजारोहण समिति उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मां डॉ. कल्याणी चैतन्य ब्रह्मचारीणी (अम्माजी) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी कम्प्यूटर बाबा, स्वामी नवीनानंद सरस्वती, राम जन्म भूमि न्यास के संरक्षक देवमूरारी बापूजी महाराज अयोध्या शामिल हुए। वहीं सारस्वत अतिथि के रूप में ज्योतिर्विद पं. आनंदशंकर व्यास, ज्योतिषाचार्य पं. गिरीश शर्मा गुरू, सरदार चरणजीतसिंह कालरा मौजूद रहेंगे। फूलचंद जरिया ने बताया कि प्रातः 9 बजे हरसिध्दि मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ ध्वज चल समारोह प्रारंभ हुआ जो रूद्रसागर पहुंचा, यहां अम्माजी के साथ संतों ने पूजन कर ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात महाकाल प्रवचन हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ज्योतिष क्षेत्र में ज्योतिषाचार्य पं. आनंदशंकर व्यास, आयुर्वेद क्षेत्र में डॉ. श्रीराम अरोरा, गायन क्षेत्र में पं. नरेन्द्र पंवार, वादन में सीताराम कार्तिकेय, संगीत कला में नृत्यांगना अंजना चौहान, न्यायविद् में ओमप्रकाश गुप्ता, डॉ. राजीव पाहवा को वन्य एवं पर्यावरण संरक्षण में नवरत्न अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के श्याम जायसवाल, डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल, महेश तिलक, निलेश सांघी, रविभूषण श्रीवास्तव, अनिल जैन, भानु चौधरी, योगेश साद, ओमप्रकाश जरिया, अशोक माली, किरण मेहता, गेंदालाल जरिया, राजेश पारिख, देवेन्द्र राय, जयेश श्राफ आदि मौजूद रहे।

Leave a reply