top header advertisement
Home - उज्जैन << चेटीचंड पर निकलेगी पारिवारिक वाहन रैली, देंगे आदर्श स्वच्छता का संदेश

चेटीचंड पर निकलेगी पारिवारिक वाहन रैली, देंगे आदर्श स्वच्छता का संदेश


 

उज्जैन। सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल के प्रकट उत्सव पर सिंधु जागृत समाज एवं सिंध यूथ फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में आज रविवार 7 अप्रैल को प्रातः 9ः30 बजे टावर चौक से ऐतिहासिक एवं पारंपरिक वाहन रैली निकाली जाएगी। जिसमें सदस्य सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल के चित्र की टी शर्ट पहनकर भगवान झूलेलाल के जयकारे लगाते हुए चलेंगे वहीं महिलाएं झांसी की रानी के स्वरूप में रहेगी।

प्रचार सचिव दीपक राजवानी के अनुसार सर्वप्रथम टावर चौक पर भगवान वरुण देव झूलेलाल की ज्योत प्रज्वलित कर झूलेलालजी की आरती की जाएगी। तत्पश्चात अतिथियों एवं समाजसेवियों का सम्मान भी मंच पर किया जाएगा। सिंधु जागृत समाज के संरक्षक शिवा कोटवानी एवं महेश परयानी के नेतृत्व में समाजसेवियों एवं अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सिंध फेडरेशन के अध्यक्ष महेश परयानी के नेतृत्व में इस बार सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल के चित्र की टी शर्ट पहनकर वाहन रैली में शामिल होंगे एवं भगवान झूलेलाल के जयकारे लगाते हुए चलेंगे। इससे पूरा माहौल धर्ममय होगा एवं एकता का संदेश देंगे। महिलाएं झांसी की रानी के स्वरूप में रहेगी।

जागृत समाज के अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी एवं सचिव गोपाल बलवानी के अनुसार समाज की सभी महिलाओं को टावर चौक पर साफा पहनाकर सम्मानित किया जाएगा एवं सभी महिलाएं साफा पहन कर ही वाहन रैली में सम्मिलित होगी जिससे कि महिला सशक्तिकरण एवं समाज में महिलाओं की भागीदारी का भी संदेश जाएगा। 

सिंधु जागृत समाज एवं सिंधु यूथ फेडरेशन के नेतृत्व में निकलने वाली ऐतिहासिक पारिवारिक वाहन रैली में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। महेश परयानी के नेतृत्व में शहर में पहली बार वाहन रैली के आखिरी में संस्था के सदस्य रास्ते में हुए रैली के स्वागत में जो भी हार फुल या पानी के पाउच पढ़े होंगे उन्हें साफ करते हुए आगे चलेंगे जिससे कि शहर की अन्य जनता को तकलीफ ना हो यह शहर में एक नया संदेश समाज द्वारा दिया जाएगा।

वाहन रैली में अंतर्राष्ट्रीय गायक नील तालरेजा द्वारा भजनों की प्रस्तुति देते हुए साउंड के माध्यम से एक विशेष बग्गी में चलेंगे उसके आगे भगवान झूलेलाल की आकर्षक झांकी चलेगी। साथ ही म्यूजिकल बैंड भी साथ रहेगी। 1000 टू व्हीलर वाहनों के साथ इस एतिहासिक पारंपरिक रैली का नेतृत्व गोपाल बलवानी द्वारा किया जा रहा है। इसी के साथ 150 कारों में समाज के गणमान्य एवं बुजुर्ग परिवार भी चलेंगे साथ ही 75 ई रिक्शा प्रदूषण रहित हो शहर का संदेश देते हुए चलेगी एवं 4 बड़ी बसें भी वाहन रैली की आखिरी में सुनील खत्री के नेतृत्व में चलेगी। शहर में सिंधी समाज द्वारा इसे पारंपरिक एवं ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने की अपील रमेश राजपाल, रमेश समदानी, प्रताप रोहडा, तुलसीदास राजवानी, किशन भाटिया, होतचंद सेठिया, रमेश गजरानी, महेश गंगवानी, राजकुमार परसवानी, अशोक चावला, दीपक ज्ञानचंदानी, विजय भागचंदानी, धर्मेंद्र खूबचंदानी, हरीश टेकवानी, अशोक राजवानी, पुष्पा कोटवानी, नीलम मखीजानी, मोना चावला, डॉ मीना वाधवानी सहित सभी समाजजनों ने इस ऐतिहासिक पारिवारिक रैली को सफल बनाने की अपील करते हुए सभी समाज जनों से निवेदन किया है कि इस धार्मिक पारिवारिक वाहन रैली में शामिल होकर भगवान झूलेलाल की आराधना करें।

टावर चौक से होते हुए मां चामुंडा माता, देवास गेट, मालीपुरा, नई सड़क, कंठाल, सती गेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल, बड़ा गणपति, हरसिद्धि होते हुए नरसिंह घाट के स्मीप सिंधी समाज के साईं टेऊरामघाट   पर इस पारिवारिक वाहन रैली का समापन होगा। इस दौरान 75 से ज्यादा मंचो से रैली का स्वागत होगा। समापन पर हरे माधव ट्रस्ट द्वारा प्रसादी एवं ठंडाई का आयोजन किया गया है। 

Leave a reply