top header advertisement
Home - उज्जैन << बलवीर हनुमान मंदिर की 41वीं वर्षगांठ पर हुई महाआरती

बलवीर हनुमान मंदिर की 41वीं वर्षगांठ पर हुई महाआरती


 
बाबा का किया श्रृंगार, चूरमे का नैवेद्य लगाकर नईपेठ के व्यापारियों ने किया पूजन
उज्जैन। नईपेठ स्थित बलवीर हनुमान मंदिर की 41वीं वर्षगांठ शनिवार को मनाई गई। इस दौरान बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया तथा चूरमे का नैवेद्य लगाकर भक्तों के साथ नईपेठ क्षेत्र के व्यापारियों ने पूजन अभिषेक एवं महाआरती की। 
अजीत मंगलम के अनुसार नईपेठ स्थित बलवीर हनुमान मंदिर की स्थापना 41 वर्ष पूर्व गुड़ी पड़वा के अवसर पर हुई थी। तब से गुड़ी पड़वा पर मंदिर की वर्षगांठ मनाई जाती है। इसी कड़ी में गुड़ी पड़वा 6 अप्रैल को भगवान का आकर्षक चोला श्रृंगार कर चूरमा का नैवेद्य लगाकर महाआरती की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के व्यापारी, मंदिर के प्रमुख पुजारी प्रेमप्रकाश पारिख, समाजसेवी हरिसिंह यादव, प्रदीप सुराना, आदित्य मंगलम, निलेश पारिख विशेष रूप से उपस्थित थे। 

Leave a reply